नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- यूपी के गोंडा जिले में एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने सोमवार को अपने हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात की जांच-पड़ताल की है। हॉस्टल को घंटों बंदकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। कोतवाली नगर के अपराध निरीक्षक सभाजीत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बलरामपुर जनपद के अलीजानपुरवा नौशहरा निवासी महविश खानम (22) पुत्री जहीन खान एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह कॉलेज के आयुर्वेदिक गर्ल्स हास्टल के एक कमरे में तीन अन्य छात्राओं के साथ रह रही थी। बताया जाता है कि दोपहर में उसके साथ रह रहीं छात्राएं मेडिकल कॉलेज में क्ला...