नई दिल्ली, जून 26 -- - पाकिस्तान ने जाफर एक्सप्रेस का मुद्दा शामिल करने की कोशिश की लेकिन पहलगाम का विरोध किया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर चीन और पाकिस्तान के दोहरे मापदंडों का विरोध करते हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में जारी होने वाले संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। भारत ने जोरदार तरीके से इस बैठक में पहलगाम हमले और सीमापार से जारी आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। पर, पाकिस्तान ने चीन की मदद से संयुक्त बयान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए आतंकी हमले को शामिल करने की कोशिश की जबकि पहलगाम आतंकी हमले को अलग रखा। चीन के बंदरगाह शहर किंदाओ में 25-26 जून को हुए एससीओ रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। बैठक गुरुवार को खत्म हो गई लेकिन आतंकवाद पर एससीओ क...