बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- गुलावठी। सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को गर्ल्स इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, निदेशक मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा तथा स्पोर्ट्स डायरेक्टर संजय शर्मा ने किया। टूर्नामेंट का आगाज लीग मैचों से हुआ। टीम रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू हाउस ने टूर्नामेंट भाग लिया। पहले दिन के मुकाबले में येलो टीम ने रेड हाउस की टीम को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। येलो टीम ने दिए गए लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते पूरा किया। वूमेन ऑफ द मैच मान्या (येलो हाउस) रही। उम्दा बॉलिंग से सबसे ज्यादा विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर का ख़िताब मानवी (रेड हाउस) को मिला। वहीं दूसरे मैच में ग्रीन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्लू टीम को 9 विकेट से पराजित कर दिन की विजेता टीम का खिताब अप...