सहरसा, अगस्त 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अनुसूचित जाति-जनजाति थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 41/25 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष नागमणि ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णानगर वार्ड नंबर 34 निवासी संजय स्वर्णकार का पुत्र ऋषभ स्वर्णकार है। उस पर कृष्णानगर निवासी संगीता देवी ने गंभीर आरोप लगाए थे। संगीता देवी ने अपने आवेदन में कहा था कि अभियुक्त ऋषभ स्वर्णकार एवं उसके भाई द्वारा लंबे समय से पूरे परिवार को गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया जा रहा है। दोनों अक्सर मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त को दोनों हथियार से लैस होकर जान लेने ...