भागलपुर, अक्टूबर 27 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया बायपास के पहले वॉशिंग सेंटर के पास बहबलपुर काली विसर्जन के दौरान रामपुर खुर्द पंचायत के मुखिया गौतम पासवान के चचेरे भाई सत्यम कुमार के साथ पूर्व से दर्ज एससीएसटी केस उठाने को लेकर जबरन मारपीट करने की घटना सामने आई है। इस बाबत मुखिया के चचेरे भाई बुलबुल पासवान ने थाने में दो नामजद लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दिए आवेदन ने उन्होंने लिखा है उनका बेटा सत्यम कुमार बहवलपुर काली विसर्जन देखने के लिए बायपास के पास गया था। जहां पहले से नशे में धुत दो युवक अनुज मंडल और आकाश मंडल ने उसका जबरन रास्ता रोक लिया और पूछने लगा आजकल मुखिया कहां रहता है। इतना बोलकर दोनों नामजद लोगों ने उसे जातीसूचक गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। कहन...