सहारनपुर, सितम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाढ़ी में आयोजित पंचायत में एससीएसटी की धाराओं में हुए मुकदमें को वापिस न लिए जाने पर महापंचायत कर आंदोलन की चेतावनी दी गई। शुक्रवार को गांव दुगचाड़ी में आयोजित पंचायत में क्षेत्र के मोअज्जि लोग मौजूद रहे। पंचायत में बताया गया कि कुछ दिन पूर्व गांव के किसान के यहां गांव के कुछ लोग पेड़ काट रहे थे। जब हुकुम सिंह ने उन्हें रोका तो उसके खिलाफ आरोपियों ने चौकी में एक तहरीर देदी। आरोप है कि चौकी पर मामले का फैसला हो जाने के बाद भी भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने किसान के खिलाफ कोतवाली पहुंच एससीएसटी में मुकदमा दर्ज करा दिया। पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि पुलिस ने उक्त मुकदमा वापिस नहीं किया तो गुर्जर समाज क्षेत्र के सर्वसमाज के साथ मिलकर महापंचायत कर आंदोलन को मजबूर होगा। पंचायत की अध्यक्षता शेषप...