भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की इस वर्ष की तीसरी बैठक समीक्षा भवन में आयोजित हुई। बैठक में एससीएसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के त्वरित एवं अक्षरशः अनुपालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष सह डीएम ने अधिनियम के प्रावधानों को समय से एवं प्रभावी ढंग से लागू करने के संबंध में कई निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस एक्ट के अधीन आवंटित राशि से अब तक 224 पीड़ित व आश्रितों को मुआवजा राशि से लाभान्वित किया जा चुका है। इस वर्ष इस अधिनियम अंतर्गत जिले में अब तक कुल 187 मामले दर्ज हुए हैं एवं सभी मामलों में पीड़ित-आश्रितों ...