कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। एससीएसटी आयोग के सदस्य रमेश कुंडे मंगलवार को कानपुर नगर निगम के मुख्यालय पहुंचे तो किसी अधिकारी या कर्मचारी ने उन्हें पूछा तक नहीं। वह यहां बैठक करने आए थे जिसका प्रोटोकॉल भी भेजा था मगर मुख्यालय भवन में पानी पीने तक के लिए तरस गए। इस घटना से नाराज होकर उन्होंने हंगामा कर दिया। बोले-'यहां मेरा अपमान किया गया है। मैं वाल्मीकि समाज से आता हूं इसलिए किसी ने पानी तक नहीं पूछा। किसी ने अगुवाई तक नहीं की। अब सभी को आयोग में तलब करूंगा'। रमेश कुंडे काफी देर तक अपने साथ हुई घटना को लेकर क्षुब्ध दिखाई दिए। उन्होंने यहां तक कह डाला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ मेला में वाल्मीकियों का पैर धोकर उनका सम्मान करते हैं मगर यहां के अफसर समाजवादी पार्टी की मानसिकता वाले हैं। उनके द्वारा हंगामे की सूचना के...