कानपुर, दिसम्बर 13 -- तहसील सभागार में शनिवार को एससीएसटी आयोग के सदस्य ने पहुंचकर जन सुनवाई में हिस्सा लिया। इसके बाद गोशाला, नगर पंचायत व सीएचसी का निरीक्षण भी किया। शनिवार को एससीएसटी आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने रसूलाबाद तहसील सभागार में जनसुनवाई में हिस्सा लिया। सीएचसी में एक साल से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन की शिकायत मिलने पर उन्होंने अधीक्षक से सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर शीघ्र मशीन चालू कराई जाए। नेहरू नगर वार्ड के लोगों ने पुलिया निर्माण नहीं होने से जलभराव की समस्या बताई जिस पर उन्होंने नगर पंचायत ईओ को जल निकास की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।अपना दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां निरीक्षण किया। कान्हा गोशाला में पहुंचकर गोवंशों की देखभाल ...