गया, जून 18 -- एससीएसटी अत्याचार से पीड़ित 17 व्यक्तियों को मिला मुआवजा पांच पीड़ित परिवारों के लिए पेंशन की राशि स्वीकृत की गई पीड़ित लोगों के बैंक खाते में राशि भेजी जा रही - सुनवाई गया जी, प्रधान संवाददाता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार से पीड़ित 17 व्यक्तियों को मुआवजा प्रदान किया गया। डीएम शशांक शुभंकर ने मंगलवार को मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया। मुआवजे की राशि सीधे उनके खाते में जाएगी। डीएम ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों से प्राप्त प्राथमिकी और आरोप पत्र पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत प्राथमिकी के आधार पर 12 और आरोप पत्र सिद्ध होने के बाद पांच मामलों में पेंशन भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। पहली किस्त के कुल 12 मामलों में चार लाख 26 हजार 800 और पेंशन के पांच मामलों की कुल...