देहरादून, सितम्बर 19 -- एससीईआरटी ने सरकारी स्कूलों के छात्रों से तीन तीन छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा, डॉ.शिवानंद नौटियाल राज्य छात्रवृत्ति और राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति के लिए छात्र आवेदन कर पाएंगे। 15 अक्तूबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। परीक्षा 16 दिसंबर को प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय के एक स्कूल में होगी। वहीं, बारिश और शिक्षकों के आंदोलन के चलते स्थगित की गई मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा की नई तिथि भी जल्द जारी की जाएगी। यूटीईटी के प्रवेश पत्र जारी देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने यूटीईटी के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 27 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होनी है। परिषद की ओर से जानकारी दी गई है कि जिनके प्रवेश ...