देहरादून, अगस्त 18 -- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की नियमावली चार साल से नहीं बन पाई है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अफसरों के रवैये पर हैरानी जताई। उन्होंने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा सचिव को कार्मिक विभाग से समन्वय कर नियमावली से संबंधित अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एससीईआरटी और डायट में लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिश शुरू करने के लिए कहा है। नियमावली बनाने में की जा रही देरी को लेकर बैठक में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह लापरवाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि हर हाल में एससीईआरटी और डायटों की नियमावली तैयार कर कैबिनेट में रखी जाए। उन्होंने कहा कि कहा कि एससीईआरटी और डायटों में लंबे समय ...