झांसी, दिसम्बर 11 -- झांसी। ग्वालियर रेलवे हॉकी स्टेडियम में आयोजित 84वें अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट (सिंधिया गोल्ड कप) में बुधवार को, सेमीफ़ाइनल के दो रोमांचक और उच्च-स्तरीय मुकाबले खेले गए। रेलवे के अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले इस मैदान पर देशभर की 18 शीर्ष टीमें अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं, और उत्कृष्ट आयोजन तथा अनुशासित प्रबंधन के कारण यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बुधवार को हुए सेमीफ़ाइनल मुकाबले अत्यधिक रोमांचक रहे। पहले मैच में, एससीआर रेलवे सिकंदराबाद ने सीसीटीसी मुंबई के खिलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-2 के स्कोर से जीत हासिल कर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की। दिन का दूसरा मुकाबला उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज और आरसीएफ कपूरथला पंजाब के बीच खेला गया। यह मैच निर्धारित समय में किसी ...