नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया। कहा कि राहुल और पूरी कांग्रेस आज देश में झूठ और फरेब की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर बन चुकी है। एससी, एसटी और ओबीसी को कांग्रेस के शाही परिवार ने हमेशा छला है। राहुल द्वारा नॉट फाउंड सूटेबल (एनएफएस) को नया मनुवाद करारा देने और एससी/एसटी, ओबीसी के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर अयोग्य घोषित करने का आरोप लगाए जाने पर प्रधान ने कहा कि लंबे समय तक शासन करने के बाद भी कांग्रेस ने दलित, पिछड़ों और शोषितों को उनके अधिकारों से वंचित रखा। कहा कि 2014 में जब यूपीए की सरकार गई, उस दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 57 फीसदी एससी, 63 फीसदी एसटी और 60 फीसदी ओबीसी वर्ग के शिक्षकों के पद रिक्त थे। उन्हें प्रधानमंत्र...