हरिद्वार, नवम्बर 7 -- वाल्मीकि महासंघ ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। महासंघ ने एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर अत्याचार और अन्याय को रोकने की मांग की। महासंघ के अध्यक्ष भंवर सिंह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि देशभर में बहुजन समाज के साथ अत्याचार, हत्या, अपमान और षड्यंत्र की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ज्ञापन में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने, रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या, एडीजीपी पूरन कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने तथा रुद्रप्रयाग के शिक्षक विनोद कुमार के उत्पीड़न जैसी घटनाओं का उल्लेख किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...