अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़ । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ के अध्यापक शिक्षा विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वक्ताओं और शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। संगोष्ठी की संयोजक डॉ. सुधा राजपूत और सहसंयोजक डॉ. अभय कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महाविद्यालय के मनोवैज्ञानिक विभाग से डॉ. तन्वी शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए, जबकि डॉ. अंशु ने सोशल मीडिया के युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पर चर्चा की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शशि वाला त्रिवेदी सहित डॉ. रविंद्र राजपूत, डॉ. सचिन सिंदुरिया, डॉ. राजकुमार वैदिक, डॉ. मनोज कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...