भभुआ, सितम्बर 24 -- मॉरीशस समेत आधा दर्जन देशों के शोधकर्ता सेमिनार में लेंगे भाग गिरमिटिया मजदूरों के विकास में आर्य समाज के योगदान पर होगी चर्चा ग्राफिक्स 06 देश के शोधकर्ता सेमिनार में होंगे शामिल 08 राज्यों के विद्वान सेमिनार में लेंगे भाग युवा पेज की लीड खबर भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दो दिवसीय सेमिनार 25 व 26 सितम्बर को आयोजित होगा। आयोजनकर्ताओं में शामिल डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार में मॉरीशस, फीजी, नीदरलैंड, त्रिनिदाद, सूरीनाम व दक्षिण अफ्रीका के विद्वान और शोधकर्ता छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट मॉरीशस के क्षेत्रीय अध्ययनकर्ता अरविंद विशेशर एवं इंद्राणी राम प्रसाद...