देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने प्राचार्य और दो शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी और एफआईआर कराने की बातों के बीच अपना पक्ष रखा है। रविवार को मीडिया को जारी प्रेसनोट में प्रबंधक ने कालेज के बारे में भ्रामक सूचनाएं फैल रही हैं जो दु:खद है। उन्होंने कहाकि परीक्षा प्राचार्य का विषय है। इसका प्रबंधक से कोई लेना देना नहीं है। प्राचार्य को शिक्षकों के साथ मिल बैठ कर परीक्षा संबंधी समस्या सुलझा लेना चाहिए। यह प्रकरण प्राचार्य और शिक्षक दोनों तरफ से कुलपति के पास गया। वहां से समस्या को सुलझाने के लिये क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्विनी मिश्र और सैन्य विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. हर्ष सिन्हा को भेजा गया। दोनो लोगों ने मुझे भी बुलाया और मेरी उपस्थिति में शिक्षकों और कर्मचारियों...