लातेहार, जून 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बीते मई माह के विभिन्न कक्षाओं के श्रेष्ठ विद्यार्थी, अच्छा काम कर रहे विद्यालय के कर्मचारी, शैक्षिक वर्ग में श्रेष्ठ आचार्य दीदी को मई माह का उत्तम कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट की गई। छात्र-छात्राओं को विभिन्न कक्षा में श्रेष्ठ छात्र चुनने का कार्य कक्षा के कक्षाचार्य के द्वारा विभिन्न मानकों को आधार बनाकर चयनित किया गया। जिसमें भैया बहनों की उपस्थिति, शैक्षिक गतिविधियां, खेलकूद क्रियाकलाप, अन्य भैया बहनों के प्रति व्यवहार, बोलने की कुशलता, नम्रता जैसे गुणों को एक मानक के तौर पर आधार बनाया गया। मई माह के श्रेष्ठ आचार्य पुरस्कार ओंकारनाथ सहाय को एवं कर्मचारियों में श्रेष्ठ पुरस्कार आशीष क...