लातेहार, अगस्त 14 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन खंडों में विभाजित किया गया था। शिशु वाटिका, प्राथमिक खंड एवं माध्यमिक खंड। शिशु वाटिका से प्रथम स्थान कक्षा अरुण के भैया-बहनों ने नन्हें सैनिक बनकर निकले गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। द्वितीय स्थान कक्षा प्रभात के बच्चों ने "नन्हा मुन्ना राही हूं" गीत पर भावनात्मक नृत्य किया। वहीं तृतीय स्थान कक्षा उदय के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी। प्राथमिक खंड से प्रथम स्थान कक्षा 1 के बच्चों ने वो देश मेरे गीत पर शानदार नृत्य किया। द्वितीय स्थान कक्षा 3 के भैया-बहनों ने विविधता में एकता विषय पर नृत्य प्रस्तुत किय...