लातेहार, दिसम्बर 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर एक दिवसीय बालक व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में कक्षा छह से 10वीं तक के कुल 126 छात्रों ने भाग लिया। शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति के साथ किया गया। योग प्रमुख पप्पू एवं योगाचार्य घनश्याम के नेतृत्व में छात्रों को द्रुत गति योग, आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया.इस सत्र में विद्यालय के आचार्य ओंकार नाथ सहाय व सुरेश ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। द्वितीय सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि लातेहार साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, मुख्य क्लर्क नीतीश कुमार पटेल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंज...