रामगढ़, फरवरी 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में गुरुवार को संत रविदास जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर मोहन ने संत रविदास दास के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर मोहन ने छात्रों को संबोधित करते हुए संत रविदास की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील किया। इस अवसर पर सहजानंद मिश्र, प्रदीप पाल, रंधीर कुमार, अरविंद मिश्रा, शंकर कुमार, गोविंद प्रसाद, मनीष कुमार, अमित रंजन, अमित उपाध्याय, दिनेश साहू, सुरेश राणा, वरुण पांडेय, नूतन मिश्रा, डोली अग्रवाल, कुसुम महली, विद्यावती भोक्ता, सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...