पटना, नवम्बर 19 -- एसवीएम रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के छात्रों की ओर से बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का अद्भुत प्रदर्शन किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निदेशक अंकुर पब्लिक स्कूल, डॉ. संजय कुमार सिंह और निदेशक, मे फ्लावर स्कूल, सत्यम सिद्धार्थ ने प्रतिभागियों की इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यालय निदेशक एके झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान मानवता के सबसे बड़े सामूहिक प्रयासों में से एक है। विद्यालय की ओर से बच्चों के वैज्ञानिक समझ को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन करने का निरंतर प्रयास किया जाएगा। विद्यालय प्राचार्य डॉ. केआर रोशन ने भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...