लातेहार, दिसम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के धर्मपुर पथ में अवस्थित सरस्‍वती विद्या मंदिर के कक्षा चार के छात्र व छात्राओं ने रविवार को जिला मुख्‍यालय के स्‍वामी विवेकानंद पार्क का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्रों के साथ बतौर शिक्षक प्रतिनिधि ममता त्रिपाठी, विवेक दास एवं राकेश सिन्हा शामिल थे। इस दौरान‍ छात्रों ने पार्क के लगे विभिन्‍न प्रकार के वनस्पतिक पौधों एवं स्‍मारकों का अवलोकन किया। पार्क में लगे मनोरंजक खेलकूद उपकरणों में भरपूर आनंद लिया। इस दौरान छात्रों में पार्क में स्‍थापित भगवान बिरसा और बीआर अंबेडकर की प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारियां प्राप्‍त की। विद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा क‍ि ऐसे शैक्षणिक भ्रमणों से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...