लातेहार, अगस्त 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा दसवीं की छात्राओं ने रांची में आयोजित 'द हिमालयन कॉन्क्लेव-एवरेस्ट सम्मिट 3.0 में भाग लिया। यह आयोजन 3 और 4 अगस्त को रांची में संपन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश से आए कई विख्यात एवरेस्ट विजेताओं, पर्वतारोहियों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लिया। इस आयोजन में विद्यालय की कक्षा दशम की रागिनी कुमारी, रोशनी कुमारी, शिप्रा सौरव, नीति प्रिया, छाया कुमारी, साक्षी कुमारी, कनक कुमारी, दीपिका कुमारी, नंदनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आस्था राज, आकांक्षा कुमारी, रिया राजबाला, रागिनी कुमारी, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, समेत कई छात्राएं शामिल हुई। इस यात्रा के दौरान बहनों का मार्गदर्शन प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ,आचार्य ओंकारनाथ सहाय एवं रजनी नाग ने किया । कार्यक्रम का उद्दे...