पीलीभीत, जुलाई 27 -- बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तीज महोत्सव के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना है। बीसलपुर के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में आयोजित की गई मेंहदी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक कि छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक मेहंदी डिजाइन में अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने हाथों पर सुंदर व आकर्षक डिजाइनों से तीज के त्यौहार को जीवंत किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन बालाजी इंटर कॉलेज की आचार्या सुषमा मिश्रा, विमलेश एवं विनीता के द्वारा किया गया। डिजाइन की सुंदरता सफाई और तीज के विषय से मिल के आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिए गए। प्रतियोगिता में बाल व...