विकासनगर, दिसम्बर 23 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बाबूगढ़ विकासनगर में संचालित एसवीएम कबड्डी अकादमी ने एक बार फिर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अकादमी के पांच होनहार खिलाड़ियों का चयन वर्ष 2025 की विभिन्न राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। जिन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं, उसमें सृष्टि जोशी व तनेषा पंवार का सब जूनियर वर्ग में अमृतसर कबड्डी फेडरेशन के लिए अंबिका और अक्षय चौहान को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग के लिए व तनेषा पंवार अमृतसर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए जूनियर वर्ग के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने सभी चयनित खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय स्तर प...