नई दिल्ली, मई 17 -- एसर ने अपने दो लेटेस्ट टैबलेट Iconia Tab V12 और Iconia Tab V11 को लॉन्च कर दिया है। ये एंट्री-लेवल टैबलेट अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ समान स्पेसिफिकेशन में आते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह टैब 10 घंटे तक चल सकते हैं। दमदार साउंड के लिए इसमें दो स्पीकर लगे हुए हैं। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 8GB तक रैम भी मिलती है। कितनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत और इनमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में जानते हैं...हैवी रैम और बड़ा डिस्प्ले टैब V12 में 11.97 इंच का 2K डिस्प्ले है, जबकि टैब V11 में 10.92 इंच का 2K डिस्प्ले है। दोनों ही मॉडल में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी स्क्रीन है। दोनों ही मॉडल में दमदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर लगे हुए हैं। यह 7.9 एमएम पतले डिजाइन के...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.