बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- एसयू कॉलेज हिलसा में जल्द शुरू होगी बीबीए और बीसीए की पढ़ाई एआईसीटीई से फिर मिली मान्यता, छात्रों में खुशी फोटो 28हिलसा01: श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय का भवन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल के श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय (एसयू कॉलेज) में अकादमिक सत्र 2025-26 से बीबीए और बीसीए की पढ़ाई जल्द ही शुरू हो जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गजेन्द्र प्रसाद गद्कर ने यह जानकारी दी। एआईसीटीई द्वारा बीबीए और बीसीए विषयों को पुनः मान्यता मिलने से महाविद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में खुशी का माहौल है। कॉलेज को वर्ष 2024-25 के लिए भी एआईसीटीई से मान्यता मिली थी और अब 2025-26 के लिए भी इसे बरकरार रखा गया है। प्राचार्य ने बताया कि मान्यता मिलने के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना द्वारा इन वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के...