बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय एसयू कॉलेज में शुक्रवार को वंदे मारतम का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय गीत, स्वंतत्रता आंदोलन का प्रेरणास्रोत रहा है। इसका 150 साल पूरा होना भारतीय संस्कृति और इतिहास के लिए गौरव का क्षण है। मौके पर डॉ. राजीव नयन सिंह, डॉ. घनश्याम कुमार, डॉ. पिंकी कुमारी, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. सम्राट सरकार, डॉ. संदीपा इंद्रा, डॉ. अश्विनी कुमार झा, प्रधान सहायिका सुभद्रा सिन्हा, एकाउंटेंट रोनित रॉय, एनएसएस स्वयंसेवक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...