मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं : क्रांति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला कार्यालय, मोतीझील में लाल झंडा फहराया गया और सर्वहारा के महान नेता एवं प्रथम सफल समाजवादी क्रांति के प्रणेता लेनिन और स्टालिन की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। झंडोत्तोलन एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने किया। वहीं माल्यार्पण करने वालों में जिला कमिटी सदस्य मोहम्मद इदरीस, अरविंद कुमार,अमन कुमार झा, शशिभूषण चौधरी, प्रेमकुमार ठाकुर,लाभेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि प्रमुख थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अर्जुन कुमार ने कहा कि नवंबर क्रांति के जरिए दुनिया में पहली बार शोषित वर्ग सत्ता पर काम हुआ। इसके पहले जितनी भी क्रांतियां हुई थी उसमें एक शोषक वर्ग को राजसत्ता से हटाकर दूसरे शोषक वर्ग के हाथ...