मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के सचिव अरुण कुमार सिंह ने रेल किराया बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार की कड़ी निंदा की है। कहा है कि सरकार इस बढ़े हुए किराये को अविलंब वापस ले। ट्रेन यात्रा की मौजूदा लागत को भी कम करे व सुरक्षा, समय की पाबंदी और उचित सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करे। सचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 26 दिसंबर से जनरल से लेकर एसी तक का मनमाने ढंग से किराया बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी इस साल दूसरी बार हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...