मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। कुढ़नी के सिलौत स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को एसयूसीआईसी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता लोकल कमेटी इंचार्ज संजीत मांझी ने की। इसमें कुढ़नी में बढ़ते अपराध के खिलाफ तीन जून को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। संजीत मांझी ने कहा कि प्रखंड में लगातार घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...