बोकारो, मई 10 -- देश में प्रत्येक स्थान पर आमजन मजदूर वर्ग बुरी तरह से पुंजीवादी शोषण की शिकार हो रहे है। देश में बेरोजगारी की फौज खड़ी है। व्यापक महंगाई से लाखों लोग भूख से मरने व बेघर की स्थिति में है। उक्त मांगों के मद्देनजर एसयुसीआई (कम्युनिस्ट) बोकारो जिला कमेटी ने चास के धर्मशाला मोड़ से उपायुक्त कार्यालय बोकारो तक आक्रोश प्रदर्शन कर 19 सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को उपायुक्त बोकारो के नाम मांग पत्र सौंपा। उपयुक्त कार्यालय बोकारो में एस यू सी आई (कम्युनिस्ट)के 5 सक्रिय साथियों ने उपयुक्त के पास ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव आर एस शर्मा, जिला कमेटी सदस्य मोहन चौधरी, गोपालप्रसाद महतो ,पुरूषोतम दुबे, ए के चौधरी, झरीलाल महतो, हबूलाल महतो, मनोज सिंह, गीता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

हि...