मऊ, अगस्त 7 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार एसयूवी की बाइक सवार से टक्कर हो गई। इस घटना में रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। दोहरीघाट थाना अंतर्गत ग्रामसभा चुम्मानार निवासी 21 वर्षीय रामानंद राजभर पुत्र हरखू राजभर मंगलवार की सुबह बाइक से कोपागंज थाना अंतर्गत फतेहपुर ताल नरजा में अपने रिश्तेदारी में गया था। शाम को बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। रास्ते में कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर पहुंचा ही था की सामने से आ रही तेज रफ्तार कार...