लखनऊ, अगस्त 26 -- ठाकुरगंज में ग्रीन कॉरिडोर पर प्रेरणा स्थल पार्क के पास सोमवार को एसयूवी अनियंत्रित होकर नाले में जाकर पलट गई। गाड़ी सीखते समय ब्रेक की जगह एक्सिलरेटर पर पैर पड़ने से यह हादसा हुआ। कार में पति-पत्नी और बेटा थे। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर तीनों को सही सलामत निकाल लिया। हादसे में तीनों लोगों को मामूली चोट आई है। हुसैनाबाद निवासी अदनान खान सोमवार को पिता मदारू खान और मां आफरोज बानो के साथ किसी काम से एसयूवी से आईआईएम रोड पर गए थे। दोपहर करीब दो बजे वह एसयूवी से घर लौट रहे थे। वह ग्रीन कॉरिडोर पहुंचे थे तभी मदारू खान ने गाड़ी सीखने के लिए कहा। इस पर अदनान ड्राइविंग सीट से उतरकर बगल वाली सीट पर बैठ गया। मदारू खान गाड़ी सीखने लगे। वह प्रेरणा स्थल पार्क के पास पहुंचे ही थे तभी ब्रेक की जगह एक्सिलरेटर पर पैर पड...