मऊ, नवम्बर 30 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के सिरसा चट्टी पर रविवार की अपराह्न आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पार करते समय एक गोवंशीय पशु एसयूवी से टकरा गई। इस घटना में मौके पर गोवंशीय पशु की मौत हो गई। वहीं एसयूवी वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परन्तु चालक बाल-बाल बच गया। पशु मालिक अवध विहारी सिंह ऊर्फ कवि ने बताया कि अनियंत्रित वाहनों की रफ्तार से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस को ऐसे वाहन चालकों को लगाम लगाने के लिए कठोर कार्रवाई करने की जरुरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...