लखनऊ, जुलाई 25 -- आईआईएम रोड पर यादव चौराहे के पास गुरुवार रात एसयूवी ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया। एसयूवी में बाइक समेत फंसकर दोनों 30 मीटर तक घिसटते गए। हादसे में जीजा की मौत हो गई। वहीं, साला घायल हो गया। हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हरदोई के अतरौली चांदीपुर निवासी दिनेश कुमार यादव (28) भिठौली स्थित बेकरी में काम करता था। अक्सर वह दुकान पर रुक जाता था। गुरुवार रात वह साले माल निवासी निर्मल कुमार के साथ बाइक से घर जा रहा था। वह आईआईएम रोड पर यादव चौराहे के पास सरस्वती पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी एसयूवी ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार कम नहीं की। दिनेश और निर्मल बाइक समेत एसयूवी के अगले हिस्से में फंस कर घिसटते ...