लोहरदगा, मई 27 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा में नए तरीके से गौ-तस्करी करने का मामला पकड़ में आया है। स्कॉर्पियो में छह गौ-वंशीय पशुओं को ठूंसकर ले जा रहे तस्कर को नागरिकों की मदद से लोहरदगा सदर थाना पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर पकड़ा। गाड़ी नंबर जेएच 01एएन-0726 में पशु लदे थे, जिनका रेस्क्यू करते हुए गाड़ी जब्त कर ली गई है। सदर थाना प्रभारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ से पशुओं को रांची ले जाया जा रहा था। एक आरोपी इमलीपाड़ा, थाना सन्ना, जिला जसपुर निवासी आफताब खान को पकड़ा गया है। पांच अन्य लोगों पर एफआईआर हुआ है, जिनपर कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में पशु तस्करी की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो तस्कर तेज रफ्तार में भागने लगे। इस बीच उनकी गाड़ी पंक्चर हो गयी। इसके बावजूद खतरनाक तरीके से गाड़ी को तेज रफ़्ता...