गाजीपुर, अप्रैल 10 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लमुई-चक्काबांध मार्ग पर गुरुवार सुबह एक स्कार्पियो ने 33 हजार वोल्ट के बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि पोल टूटकर गिरा नहीं। स्कार्पियो में गोवंश लगे थे जिसे छोड़कर तस्कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंदौली जनपद की ओर से आ रही स्कार्पियो में चार गोवंश लदे थे, जिन्हें तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर वाहन सहित भागने लगे और तेज रफ्तार में नियंत्रण खो देने के कारण स्कार्पियो पोल से टकरा गई। गनीमत रही कि बिजली का तार टूटकर नीचे नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद दोनों तस्कर मौके से फरार हो गए, जबकि गौवंश से लदी स्कार्पियो मौके पर ही छोड़ दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि लमुई-चक्का बांध मार्ग, कांशीराम आवास के पास, बरेसर...