मिर्जापुर, जुलाई 24 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के जमुई चुनार मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मकान की दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गई। घटना में गंभीर रूप से जख्मी जमुई किराये पर रह रहे 40 वर्षीय मंगल जायसवाल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरीमोड़ में भर्ती है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौके पर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l उधर, पुलिस स्कर्पियो को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस...