धनबाद, दिसम्बर 14 -- महुदा, प्रतिनिधि। राजगंज तेलमच्चो फोरलेन मार्ग पर तारगा चौक के समीप तेज रफ्तार एसयूवी ने ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया। धक्का लगने से ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस से घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो में पांच महिला समेत 16 लोग सवार थे, जो तेलमच्चो में किसी घर की ढलाई करने के लिए जा रहे थे। तारगा चौक के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने पीछे से ओटो को धक्का मार दिया। इससे ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मुंशी मोहली, देवंती देवी व तारवा कुमारी शामिल है। मुंशी मोहली की हालत चिंताजनक बताई जाती है। ऑटो में सवार सभी लोग राजगंज था...