मऊ, अक्टूबर 27 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित नटवीर बाबा स्थान के पास गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। टक्कर के बाद एसयूवी सड़क किनारे पलट गई और उसमें बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो तुरंत कूदकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों को सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पत्नी ने एसयूवी चालक के विरुद्ध दोहरीघाट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौली रामपुर गांव निवास...