जौनपुर, नवम्बर 7 -- जफराबाद। क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह हौज पाही के पास एसयूवी की चपेट में आकर एक 18 वर्षीय बीकॉम के छात्र की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हौज पाही गांव निवासी प्रकाश चौहान पुत्र फूलचंद चौहान का भांजा विशाल चौहान पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र चौहान निवासी सुल्तानपुर करंजाकला थाना सरायख्वाजा बचपन से ही ननिहाल में रहता था। वह ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। वह टीडी कॉलेज में बी कॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार को वह घर से किसी काम से निकला था। वह हाइवे पर उसको वाराणसी से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद विशाल मौके पर गिर गया। परिजनों द्वारा उसको जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। एसयूवी चालक घटना के कुछ दूर जाकर स्कार्पियों अंडरपास के पास छोड़...