जौनपुर, फरवरी 18 -- सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। उड़ीसा से प्रयागराज होते हुए अयोध्या गई बस में सवार एक 60 वर्षीय स्नानार्थी की सोमवार की शाम करीब सात बजे सिंगरामऊ के साढ़ापुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह चाय पीकर सड़क पार कर रहे थे। उसी समय एक एसयूवी की चपेट में आ गए। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उड़ीसा के बोध जिले से करीब 50 लोग एक बस में सवार होकर महाकुम्भ में स्नान करने गए थे। वहां से सभी लोग बस से ही अयोध्या चले गए। सोमवार को रामलला का दर्शन करके वापस लौट रहे थे तभी वाराणसी-सुल्तानपुर हाइवे पर साढ़ापुल गांव के पास एक चाय की दुकान के पास बस रुकी। सभी लोग चाय पीने के लिए उतरे। उसी में 60 वर्षीय विनय गुप्ता निवासी बालीपटा बोध जिला उड़ीसा भी चाय पीने गए। वहां से अन्य यात्रियों के साथ सड़क पार करके अप...