हाथरस, जुलाई 11 -- पोल क्षतिग्रस्त होने से विभाग का हुआ हजारों का नुकसान बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, कामकाज हुआ प्रभावित हाथरस। बुधवार की रात को एसयूवी कार ने 33 केवीए के बिजली पोल में टक्कर मार दी।जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण गुरुवार की दोपहर से शाम तक कई घंटे तमाम इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग का करीब चालीस हजार रुपये का नुकसान हुआ। विभागीय कर्मी नया पोल लगाने के साथ आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे रहे। बुधवार की रात को शहर को आगरा रोड अलीगढ से आगरा की ओर जाती एसयूवी कार ने शहर के आगरा रोड पर 33 हजार केवीए के बिजली पोल में टक्कर मार दी। पोल में टक्कर लगने से पोल क्षतिग्रस्त हो गया। विभागीय कर्मियों ने रात में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो। इसलिए पो...