रांची, सितम्बर 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली टिकर पथ पर टूटकी नावाडीह पंचायत भवन के समीप गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब मुरी ओपी अंतर्गत छोटा मुरी निवासी 22 वर्षीय समीर महतो अपने दोस्त टूटकी नावाडीह निवासी राजा महतो के साथ केटीएम बाइक से सिल्ली से बनता की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे नावाडीह पंचायत भवन के पास पहुंचे, सामने से आ रही इनोवा कार से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सिल्ली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने समीर महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राजा महतो को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया। मृतक समीर महतो बानेश्वर महतो का पुत्र था और मूल रूप से पश्चिम बंग...