जौनपुर, सितम्बर 11 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र सुल्तानपुर मार्ग स्थित जहीरूद्दीनपुर गांव के समीप सड़क दुघर्टना में तेज रफ्तार एसयूवी और टेंपो में टक्कर हो गई। जिसमें चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सरपतहां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जहीरुद्दीनपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में सुरापुर बाजार निवासी 22 वर्षीय शिवम अग्रहरि पुत्र रमेश अग्रहरि अपनी टेंपो में सवारी बैठाकर सुरापुर की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी से टेंपो की टक्कर हो गया। जिसके चलते चालक शिवम व सरपतहा थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी 20 वर्षीय पिंकी पुत्री रामधारी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त दोनों घाय...