वाराणसी, जनवरी 28 -- कछवांरोड संवाद। वाराणसी-भदोही बार्डर पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव के सामने सोमवार की एसयूवी और कार में जोरदार टक्कर में हो गई। जिसमें कार सवार एमपी के (छिंदवाड़ा) के 52 वर्षीय सुनील पठारे की मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। छिंदवाड़ा के परासिया निवासी सुनील, शिवा विश्वकर्मा, दीपक पवार, नेपाल से प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे थे। कार अजय चौरसिया चला रहा था। वहीं प्रयागराज से स्नान के बाद मुगलसराय (चंदौली) के अमित त्रिपाठी उर्फ गोलू, वर्तिका मिश्रा, तन्मय मिश्रा और अखिलेश मिश्रा एसयूवी से लौट रहे थे। गुड़िया गांव के सामने एसयूवी अनियंत्रित होकर दूसरी ले...