रांची, अक्टूबर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में रातू-ठाकुरगांव सड़क पर संजीवनी नर्सिंगहोम के पास एक ऑटो और एसयूवी के बीच सीधी टक्कर हो गई। घटना शुक्रवार की रात 8:30 बजे की है। हादसे में ऑटो में सवार झखराटांड़ निवासी महेन्द्र साहू और उनकी पत्नी मामुनी देवी घायल हो गई। दंपति बाजार में सब्जी बेचने का काम करते हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी रातू पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद, एसयूवी में सवार युवकों ने खुद को कार के अंदर बंद कर लिया। सूचना मिलते ही रातू पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को बाहर निकाला तथा दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...